बड़वानी / प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन को जिला बार एसोसियेशन ने जिला सत्र न्यायालय के विस्तार हेतु पुराना कलेक्टरेट भवन दिलवाने का ज्ञापन सौपा है। इस ज्ञापन पर गृह मंत्री ने उपस्थित बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं न्यायाधीशगणो को विश्वास दिलवाया की वे शीघ्र ही विधि-विधायी मंत्री से चर्चाकर उचित कार्यवाही करवायेंगे ।
शुक्रवार को नगर में आये गृह मंत्री बाला बच्चन के न्यायालय परिसर में संचालित बार एसोसिएशन के कार्यालय में पहुंचने पर उनका स्वागत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पीके मुकाती एवं पदाधिकारियों द्वारा किया गया । इस दौरान श्री मुकाती ने गृह मंत्री को अवगत कराया की तहसील न्यायालय में ही जिला न्यायालय संचालित किया जा रहा है। जिसके कारण वर्तमान परिसर एवं भवन छोटा पड़ रहा है। अगर सड़क के उस पार स्थित पुराना कलेक्टरेट कार्यालय भवन एवं परिसर, जिला न्यायालय को उपलब्ध करा दिया जाये तो इससे इसी स्थान पर जिला न्यायालय की समस्त व्यवस्थाऐं सुचारू रूप से संचालित होने लगेगी ।
मौके पर उपस्थित जिला सत्र न्यायाधीश रामेश्वर कोठे ने भी गृह मंत्री को अवगत कराया की वर्तमान में जिला न्यायालय में 13 न्यायाधीश कार्यरत है, जिनके लिये वर्तमान परिसर एवं भवन अपर्याप्त है। अगर पास में ही स्थित पुराना कलेक्टरेट भवन, जिला न्यायालय को उपलब्ध करावा दिया जाता है तो इससे जिला न्यायालय की व्यवस्थाऐं और बेहतर हो जायेगी ।
इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने उपस्थितो को आश्वस्त किया कि वे शीघ्र ही प्रदेश के विधि एवं विधायी मंत्री से चर्चाकर इस मांग को स्वीकृत कराने का प्रयास करेंगे ।
