बड़वानी / जिले में अब सुरक्षा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ किया जा रहा है, और इसके लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिले भर में 31 प्रमुख लोकेशनों पर 145 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जा रहे हैं। इस परियोजना पर काम वर्तमान में भोपाल की 4 अनुभवी टीमों द्वारा गति से जारी है।
इस परियोजना में पहले ही पोल और आउटडोर कैबिनेट यूनिट्स को स्थापित किया जा चुका है और अब कैमरे लगाने का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। वहीं, कंट्रोल रूम में सर्वर, UPS बैकअप, DG जनरेटर और वीडियो वॉल का कार्य भी अपने अंतिम चरण में है, जिससे कि सर्विलांस की प्रभावशीलता और कार्यक्षमता को बढ़ाया जा सके।

31 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने इस परियोजना की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम में जाकर सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम के कार्य की समीक्षा की और साथ ही फील्ड में विभिन्न लोकेशनों पर जाकर कार्य की स्थिति का भी जायजा लिया। इस मौके पर निरीक्षक (रेडियो) श्री विजय सिंह चौहान, रक्षित निरीक्षक श्री चेतन बघेल, सब इंजीनियर श्री राहुल लोधी, और कंपनी इंजीनियर श्री सबर किराड़े सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम न केवल जिले की सुरक्षा को और मजबूती देगा, बल्कि नागरिकों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा में भी अहम भूमिका निभाएगा। इसके साथ ही, यह अपराध नियंत्रण में मदद करेगा, जिससे बड़वानी जिले को सुरक्षित और संरक्षित बनाया जाएगा।
