बड़वानी/ जिलाधिकारियों के निरीक्षण तथा निर्देशों के बाद तो जैसे कारंजा से आई हाॅस्पिटल तक बनने वाले डिवाईडर युक्त बनने वाले मार्ग निर्माण कार्य ने दम ही तोड़ दिया हो ? 3 अक्टूबर 2024 को नवरात्रि पर्व के पहले दिन इस मार्ग का भूमि पूजन किया गया था, जिसे 7 माह से भी अधिक का समय हो चुके है और अभी तो यह हाल है कि आधा भी काम पूर्ण नही हो पाया है। विधिवत मार्ग निर्माण कार्य के न होने से जहाॅं इस क्षेत्र के रहवासी कभी पानी को तरसते है तो सुबह से शाम तक धूल भरे गुब्बारो से, इतनी धूल उड़ती है कि हर एक घंटे में साफ करना पड़ रही है कई लोग तो धूल से बीमार हो रहे है।

अगर निर्माण कार्य इसी गति से चलता रहा तो ये समझिऐ कि 2-3 माह बाद बारिश शुरु होने पर लोगो को भारी कीचड़ का सामना करना पड़ सकता है। लोगो का कहना पड़ता है कि जिम्मेदार अधिकारी-पदाधिकारियों से इस तरफ ध्यान देकर कार्य को सुचारु और समयावधि में पूर्ण करना चाहिऐ ताकि जिन समस्याओं से लोगो को पाला पड़ रहा है आने वाले दिनों में कही और अधिक समस्या का सामना ना करना पड़े।
