बड़वानी / प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस श.भी.ना.शा.स्ना. महाविद्यालय के समाजकार्य विभाग और अंतरा फाउंडेशन (सामाजिक संस्था) के संयुक्त तत्वावधान में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के समाजकार्य विषय मे अध्ययनरत एवं पासआउट विद्यार्थियों की प्लेसमेंट  प्रक्रिया कुल तीन चरणों से हो कर गुजरी जिसमे लिखित परीक्षा, सामूहिक चर्चा एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से “फील्ड कोऑर्डिनेटर” पद के 40 प्रतिभागियों को सम्मिलित किआ गया l

समाज कार्य विभाग द्वारा जानकारी दी गयी कि प्रत्येक वर्ष विभाग द्वारा प्लेसमेंट की प्रक्रिया का आयोजन किया जाता हैं जिसमे जिले में कार्यरत समस्त सामाजिक संस्थानों द्वारा अलग अलग पदों के लिए समाजकार्य के विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें जॉब अपॉरचुनिटी दी जाती रही हैं उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ वीणा सत्य के निर्देशन एवं समाजकार्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ के.एस. बघेल के मार्गदर्शन में आयोजित कीया गया, प्राचार्य डॉ वीणा सत्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जिस भी संस्था में कार्य करे पूर्ण ईमानदारी समर्पण भाव से करे ताकि आप के प्रयासों से समाज के लोगो की दशा बदले , प्रशासनिक अधिकारी डॉ डी. के. वर्मा ने कहा कि इस  प्रकार की प्लेसमेंट गतिविधियों से हमारे विद्यार्थियों को जॉब के नए नए अवसर प्रदान होते हैं साथ ही साथ विद्यार्थी समाज को एक नई दिशा प्रदान करने में भी सहायक सिध्द होते हैं । अंतरा फाउंडेशन के जिला समन्वयक सफदर ने बताया कि संस्था विगत तीन वर्षों से बड़वानी जिले में मातृ शिशु स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष कार्य कर रही हैं।

कार्यक्रम के दौरान संस्था के सदस्य अंकित,योगेश शुभम, रिया और उनकी टीम व समाजकार्य विभाग की फैकल्टी और विद्यार्थी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *