बड़वानी / नगर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की दिशा में थाना बड़वानी पुलिस द्वारा एक ठोस कदम उठाया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के स्पष्ट निर्देशों के अनुसार नगर में रह रहे बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों की पहचान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान चलाया गया। इस पूरे अभियान की निगरानी एसडीओपी श्री दिनेशसिंह चौहान द्वारा की गई।

दिनांक 1 मई 2025 को नगर के विभिन्न हिस्सों में पुलिस टीमों ने व्यापक जांच की। इस दौरान 21 किरायेदारों की जानकारी एकत्रित की गई और उनके फोटो संलग्न करते हुए थाने में सत्यापन हेतु प्रस्तुत किए गए। यह प्रक्रिया इस बात को सुनिश्चित करती है कि नगर में कोई भी व्यक्ति बिना जानकारी या निगरानी के ना रहे, जिससे असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके।

सुरक्षा अभियान केवल व्यक्ति तक सीमित नहीं रहा। मोटी माता चौक पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की भी जांच की गई। मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठाने, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने तथा अत्यधिक ध्वनि करने वाले साइलेंसर जैसे मामलों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 10 चालान बनाए गए और ₹4200/- का शमन शुल्क वसूला गया।
