राजपुर / खरगोन बड़वानी लोकसभा सांसद एवं अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री गजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि पहलगाम हमले के 15 दिन बाद देश की वीर सेना ने जो अदम्य साहस दिखाया, उसने देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। बीती रात हमारे जांबाज सैनिकों ने 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर आतंकवाद को करारा जवाब दिया और यह साबित किया कि भारत की धरती पर आतंक की कोई जगह नहीं है।

सांसद श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जो वादा देश से किया गया था, वह अक्षरसह निभाया गया। 140 करोड़ भारतीयों का जो विश्वास मोदी सरकार पर था, उसका प्रत्यक्ष परिणाम अब सामने है।

उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारी सेना ने उन आतंकियों को जवाब दिया, जिन्होंने हमारी माताओं-बहनों का सिंदूर उजाड़ने का दुस्साहस किया था। यह कार्रवाई आतंकवाद के अंत की शुरुआत है।

सांसद श्री पटेल ने इस अवसर पर भारतीय सेना,प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह जी, और रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी के प्रति हृदय से आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश अपनी सेना और नेतृत्व के साथ खड़ा है, और हम सब मिलकर आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के संकल्प में सहभागी हैं।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अजय यादव, पूर्व सांसद सुभाष पटेल, जीतू यादव, कृष्णा धनगर,  विजय अग्रवाल सहित  कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *