बड़वानी / पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर द्वारा “भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति” को दृष्तिगत रखते हुए बड़वानी जिलेवासियों से सामाजिक समरसता, सदभावना व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है एवं इन परिस्थितियों में आमजन से जारी की जा रही एडवाइजरी अनुरूप व्यवहार करने की अपेक्षा की जा रही है।
=भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति में सामुदायिक शांति बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। इस तरह के संवेदनशील समय में सोशल मीडिया पर फेक जानकारी या भड़काऊ पोस्ट न करें।
=बड़वानी जिलेवासियों से अनुरोध है कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति में किसी भी प्रकार से धार्मिक या सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने वाले संदेश, फोटो/वीडियो या पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा न करें। ऐसे समय में अफवाहों से बचें और आपसी भाईचारे, शांति और एकता का वातावरण बनाए रखें ।
= गैर कानूनी गतिविधियों से बचें किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल न हो, कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे जिले की शान्ति व्यवस्था भंग हो।
= सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करें व्हाट्सअप, फेसबुक ट्वीटर , इन्स्टाग्राम आदि पर किसी भी जाति धर्म सम्प्रदाय या वर्ग विशेष के विरूध्द उत्तेजनात्मक, भडकाने वाले,आपत्तिजनक पोस्ट न करें।
= बड़वानी पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म और व्हाट्सअप ग्रुप्स पर निगरानी रखी जा रही है किसी प्रकार के आपत्तिजनक साम्प्रदायिक उन्मांद फैलाने वाले और शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले मैसेज सोशल मीडिया पर प्रसारित न करें।
= सभी व्हाट्सअप ग्रुप्स एडमिन से बड़वानी पुलिस का अनुरोध है कि वे अपने ग्रुप मे सभी जुडे सदस्यो को यह समझाए कि ग्रुप में साम्प्रदायिकता के संबंध में भ्रांति फैलाने वाले मैसेज या कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली किसी प्रकार कि कोई आपत्तिजनक टिप्पणी न करे ओर न ही उन्हे फॉर्वड / शेयर करें ।
=आपकी सभी गतिविधियां बड़वानी पुलिस की निगरानी में है यदि कोई व्यक्ति ऐसी पोस्ट या टिप्पणी करता पाया जाता है तो उसके विरुध्द कठोर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
= मोबाइल पर आई किसी अनजान लिंक को क्लिक न करें, अनजान एप्लीकेशन को डाउनलोड न करे।
= सभी होटल एवं लॉज संचालक को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने यहाँ रुकने वाले समस्त लोगों की सम्पूर्ण जानकारी निर्धारित प्रारूप में संकलित करे और रुकने वाले समस्त लोगो के वैध दस्तावेजों को चेक करें। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति होटल लॉज में ठहरने आता है तो उसकी सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाना को प्रदान करें।
= समस्त मोबाइल सिम कार्ड विक्रेताओं को सख्त रूप से निर्देशित किया जाता है कि सिम कार्ड विक्रय के दौरान वैध दस्तावेजों का सावधानी से निरीक्षण करें और सम्पूर्ण वैधानिक प्रक्रिया का पालन करें। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति सिम कार्ड खरीदने आता है तो उसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाना को प्रदान करे।
= समस्त कियोस्क संचालकों को निर्देशित किया जाता है कि आपके यहाँ ऑनलाइन भुगतान/रुपये हस्तांतरण हेतु आने वाले समस्त व्यक्तियों की जानकारी निर्धारित फॉर्मेट में संधारित करे। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति रुपये हस्तांतरण हेतु आता है तो उसकी सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाना को दे।
= जिले के सभी मकान मालिकों को सख्त निर्देशित किया जाता है कि अपने यहां के किरायेदारों की जानकारी तत्काल निकटस्थ थाने पर उपलब्ध करवाये। बिना वैध दस्तावेजों के किसी भी व्यक्ति को मकान/फ्लैट/दुकान किराए पर नहीं दें।
= सभी प्रतिष्ठान संचालकों/व्यापारियों को निर्देशित किया जाता है कि अपने यहाँ कार्य कर रहे कर्मचारियों की जानकारी वैध दस्तावेजों के साथ तत्काल नजदीकी पुलिस थाना पर प्रदान करें।
