बड़वानी / जिला मुख्यालय संभागीय कार्यालय मप्रपक्षेविविकं बड़वानी में पदस्थ हसमुख मिलानसार और संभागीय कार्यालय के दायित्वों के बोध से परिपक्व मोहम्मद सादिक शेख का कार्यलय परिवार की ओर से सम्मान समारोह हॉटल जलसा के सभागृह में सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सामाजिक कल्याण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल द्वारा अपने उद्बोधन में मोहम्मद सादिक शेख के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विभाग से एक कर्तव्य निष्ठ स्वच्छ और बेदाग छवी का कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहा है। जिसकी कमी विभाग एवं बड़वानी के आम जनमानस को खलेगी।
कार्यक्रम में स्थानीय अधीक्षण यंत्री, वृत्त कार्यालय श्री दधीची रेवडीया, एसटीएम श्री सखाराम खर्ते एवं कार्यपालन यंत्री बड़वानी श्री जीआर बड़ोले आदि ने मोहम्मद सादिक शेख के कार्यों की प्रशंसा की।
समारोह में इंदौर के मुख्य अभियंता एवं पूर्व सचिव श्री धर्मेंद्र पाटीदार द्वारा शॉल श्रीफल अनिल नेगी एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर बताया कि मोहम्मद सादिक शेख का कार्य एवं व्यवहार समन्दर के समान शांत और शीतल है। साथ ही श्री शेख के 41 वर्षों के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इंदौर से पधारे आयोग के सदस्य श्री केके तिवारी, विद्युत साख इंदौर के पूर्व अध्यक्ष मनोहर श्री पाटीदार, वर्तमान संचालक श्री मनोज राणा, श्री दीपक पाटील, श्री अजय व्यास ने शॉल श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया।
वहीं खरगोन जिले के क्षेत्रीय सचिव श्री आरके कानूनगो के नेतृत्व में शॉल श्रीफल एवं मोमेंटो देकर उनके दीर्घायु जीवन की मंगल कामनाएं कर अपने उद्बोधन में कहा कि मोहम्मद सादिक शेख द्वारा कोरोना काल में गरीब तबके के लोगों के घर-घर भोजन पहुंचाने का अनुकरणीय कार्य किया है। साथ ही पीडि़त परिवारों की आर्थिक मदद करते हुए उनके सुखी और मंगल जीवनदान की पहल की गई।
आयोजित समारोह में विद्युत कर्मचारी साख समिति बड़वानी की अध्यक्षा श्रीमती बबीता वर्मा, संचालक श्री संतोष सोलंकी, श्री पीके निमाड़े, श्री गिरीश दर्शे, श्री बीके पाटीदार ने मोहम्मद सादिक शेख का शॉल, श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र देते हुए संस्था हित में किए गए कार्यों की सराहना की एवं संस्था के लिए स्वयं का कार्यालय भवन निर्माण में महती भूमिका की भी प्रशंसा की।
इस अवसर पर सुदीप दुबे, लोकेंद्र जी, श्री पाटनी जी, श्री भय्यु भाई, अंजड़ व्यापारी संघ ने शॉल श्रीफल भेंटकर प्रशंसा की।
