बड़वानी / पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर द्वारा आज दिनांक 13.05.2025 को प्रातःकाल पुलिस लाइन बड़वानी स्थित परेड ग्राउंड पर आयोजित जनरल परेड का निरीक्षण किया गया। परेड की सलामी के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने प्लाटून-वार निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के टर्नआउट का मूल्यांकन किया।

उत्कृष्ट टर्नआउट वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया, जबकि जिनके टर्नआउट में कमी पाई गई उन्हें सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके पश्चात सभी प्लाटून कमांडरों द्वारा अपने-अपने प्लाटून को एकल रूप से परेड अभ्यास कराया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा शासकीय वाहनों का निरीक्षण भी किया गया। परेड का संचालन रक्षित निरीक्षक श्री चेतनसिंह बघेल एवं सूबेदार श्रीमती अल्का वास्केल द्वारा किया गया। अंत में मार्चपास्ट कर परेड का समापन हुआ। परेड में निरीक्षक 05, उप निरीक्षक 07, सहायक उप निरीक्षक 10, प्रधान आरक्षक 33 सहित आरक्षक 61 कुल 116 पुलिस अधिकारी कर्मचारी परेड में उपस्थित रहैं।
परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं को सुना तथा उनका नियमानुसार निराकरण करने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि –
“परेड, पुलिस विभाग में अनुशासन की नींव होती है। यह न केवल बल को अनुशासित बनाती है, बल्कि टीम वर्क की भावना, शारीरिक एवं मानसिक सुदृढ़ता को भी विकसित करती है। अतः साप्ताहिक परेड का नियमित आयोजन अत्यंत आवश्यक है।”
