बड़वानी / इस समय शहर की सफाई व्यवस्था चरमा सी गई है जिससे शहरवासी जबरदस्त परेशान है। कुंदन नगर कॉलोनी के रहवासी भी कचरा गंदगी से अत्यधिक परेशान हैं। कालोनी में घरों के आस-पास कचरे को डंप किया जा रहा है। जिससे उठने वाली दुर्गंध से नागरिक खुलकर सांस भी नहीं ले पा रहे हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि कालोनी में न तो ठीक से सफाई हो रही है न कचरे का उठाव हो रहा है। सफाई कर्मी मनमाने तरीके से झाडू लगाते हैं और कचरे को एक जगह एकत्र कर छोड़ देते हैं। उसे उठाने कचरा गाड़ी भी नहीं आती। कुंदन नगर कॉलोनी में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है।
कब तक गन्दगी सहन करेंगे

विशाल निहाले ने बताया कि एक जगह कचरा एकत्र किए जाने से कई जगह कूड़ाघर बन गया है। जहां मवेशी व जानवर पहुंच कर कचरे को बिखरा देते हैं जो पूरी सड़क में बिखर जाता है। नालियों में समा जाता है। कालोनीवासियों ने बताते हैं कि यहां नालियों की सफाई हुए भी अरसा गुजर गया। हमारे द्वारा मवेशियों ओर गायो की सुरक्षा के लिए मवेशियों को कचरे के ढेर के पास से दूर कर के मवेशियों को पॉलीथिन खाने से रोका जाता है हम मांग करते है जल्द यह कचरा यहाँ से साफ हो
कॉलोनी में है मन्दिर
रहवासी हेमलता ने बताया कि बड़वानी शहर तेजी से विकास पथ पर अग्रसर है। नगर पालिका को यहां की समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत है। कॉलोनी के लोगों ने कई बार नगर पालिका को समस्याओं से अवगत करवा चुके हैं लेकिन सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं आ रहा हैं। कुछ कॉलोनी के लोग भी यही कचरा फेक देते है। यहां पर शिव मंदिर भी बना हुआ है। मंदिर के पास भी कचरे का अंबार लगा हुआ है। मंदिर जाते समय कचरे से होकर गुजरना पड़ता है। मंदिर के पास ही कचरा होने से पूजा पाठ करने वाले लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है।
