बड़वानी / सहकार भारती सहकारिता के क्षेत्र मे अखिल भारतीय स्तर पर कार्य करने वाला एकमात्र संगठन है, जिसके द्वारा सहकारिता को बढ़ावा देने के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों की आय वृद्धि एवं समृद्धि बढ़ाने के लिए कार्य किये जाते है, इसी कड़ी मे सहकार भारती ने विभिन्न प्रकोष्ठ बनाकर सहकरिता के माध्यम से लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है, सहकार भारती दुग्ध प्रकोष्ठ का 2 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन गुजरात के आनंद शहर मे दिनांक 24 एवं 25 मई 2025 को राष्ट्रीय दुग्ध विकास संस्थान के परिसर मे अमूल के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
दो दिवसीय कार्यक्रम मे विभिन्न सत्रों मे वक्ताओं ने पी पी टी के माध्यम से पशुपालन के क्षेत्र मे नवीन तकनीको एवं खोज से उन्नत पशु संकरण अभियान, दुग्ध उत्पादन मे बढ़ोत्तरी सहित आय मे वृद्धि से गरीवी से अमीरी की और अग्रसर होने पर प्रस्तुतिया दी, कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में गुजरात विधानसभा अध्यक्ष के अध्यक्ष पधारे, अमूल सहकारी संस्था के प्रबंध संचालक ने वर्ष 1946 से सरदार वल्लभ भाई पटेल, मोरारजी देसाई की प्रेरणा से स्थापित अमूल की विकास यात्रा पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला एवं भारत सहित विदेशों मे भी अमूल के कारखाने एवं उत्पाद उपलब्ध होने के बारे मे बताया, अमूल के द्वारा दूसरी दुग्ध क्रांति प्रारम्भ होने एवं भारत सरकार, राज्य शासन एवं दुग्ध उत्पादको के सहयोग से सम्पूर्ण देश के दुग्ध उत्पादकों तक पहुंचने, दुग्ध उत्पादन मे वृद्धि करने के प्रयासों पर जानकारी दी। समापन सत्र मे राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय जी पाचपोरे का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम मे देश भर से दुग्ध प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता पधारे, खरगोन जिले से प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश रत्न पारखी, मालवा प्रांत संघठन मंत्री धर्मेंद्र दांगी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती आशा कुमरावत एवं निमाड़ संभाग प्रभारी एवं बड़वानी जिला संगठन प्रमुख राजेश राठौड़ शामिल हुए।
