पर्यावरण दिवस पर बड़गांव स्कूल में किया पोधा रोपण , एक पोधा मां के नाम शिक्षको ने लगाए पोधे।

बडवानी /  अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर एवम मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत काजल जावला के निर्देश पर पौधा रोपण के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय बड़गांव के शिक्षको प्रधान पाठक अनिल जोशी ,अशफाक सेख, मनोज केशरी, रामकिशन पंवार, भीम सिंह चौहान, रजनी पारगीर ,दुर्गा चौहान, रेखा बामनिया, जागृति परिहार द्वारा एक पोधा मां के नाम अभियान अंतर्गत  गड्ढे खोदकर ,पोधा रोपण किया गया।

वाल्मीकि वनवासी आश्रम में हुआ वृक्षारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर बच्चों के संग श्रीमती अनीता चोयल ने वाल्मिकी वनवासी आश्रम में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने हेतु बच्चों को प्रेरित कर पौधारोपण किया।

बच्चों के बीच यह संदेश दिया कि हम जितनी मात्रा में पेड़ -पौधे लगाएंगे उतनी अधिक मात्रा में हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगी ।वृक्ष हमें छाया ,फल और लकड़ी के साथ-साथ हमारे जीवन की सांसों को भी शुद्ध करते हैं ।बच्चों ने संकल्प लिया कि हम पौधों की नियमित देखभाल करेंगे। श्रीमती चोयल ने अपने स्वर्गीय पिताजी विमल सिंह जी की स्मृति में वृक्षारोपण किया ।इस अवसर पर सिलावद के अविनाश पानसेमल के गोकुल ने भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *