बड़वानी / विधानसभा के सुदूर पहाड़ी अंचलों की पंचायतों में श्री विधायक राजन मंडलोई ने टैंकरों का वितरण किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि भीषण गर्मी के कारण पूरे प्रदेश सहित बड़वानी जिले में जल संकट गहराता जा रहा है। शासन की जल जीवन मिशन योजना (हर घर नल-जल) पहाड़ी अंचलों में पूरी तरह विफल रही है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें न होने के कारण लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर गड्ढे की झीरी से पानी निकाकर गधे-खच्चरों के माध्यम से पानी ढोना पढ़ता है। इसको लेकर विधायक मंडलेाई द्वारा विधानसभा में भी इस समस्या को लेकर आवाज उठाई थी, लेकिन पर सरकार मूलभूत सुविधाए उपलब्ध करने की और कोई ध्यान नहीं दे रही है। ऐसे में पहाड़ी अंचल के क्षेत्रों में गर्मी के सीजन में पानी की उपलब्धता मुश्किल होने लगी है। उक्त समस्या के निराकरण के प्रयास के लिए विधायक द्वारा ग्राम पंचायत चेरवी के के ग्राम बोरकुंड, मतमाल, सागबारा तथा ग्राम पंचायत सेमलेट के ग्राम भादल में पानी के टेंकर वितरित किए। गांव में टेंकर उपलब्ध होने से गर्मी के दिनों में ग्रामीणों को सामाजिक, धार्मिक कार्यों में पेयजल उपलब्धता में सहुलियत मिलेगी। विधायक ने कहा कि सरकार की इस लापरवाही के बीच अब जनता की इन मूलभूत आवश्यकताओं को कांग्रेस पूरा कर रही है।
