बड़वानी  / स्व. राजकुमार खंडेलवाल की पुण्यतिथि के अवसर पर दिनांक 10 जुलाई को 35वां प्रतिभा सम्मान समारोह बड़े ही श्रद्धा, समर्पण और गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। इस समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों को सम्मानित कर उन्हें प्रेरित करना था।

समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. आर. एन. शुक्ला (पूर्व प्राचार्य एवं शिक्षाविद) थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. ओ. पी. खंडेलवाल ने की एवं संचालन विद्यालय प्राचार्य माधव खंडेलवाल द्वारा किया गया।

समारोह की शुरुआत राजकुमार खंडेलवाल के चित्र पर माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना से हुई। इसके पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा एक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. आर. एन. शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि – “राजकुमार खंडेलवाल जी की स्मृति में विद्यार्थियों को सम्मानित करना एक उत्कृष्ट परंपरा है, जो शिक्षा और संस्कार दोनों को बढ़ावा देती है।” उन्होंने विद्यार्थियों से लगन और अनुशासन के साथ निरंतर प्रयासरत रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विद्यालय की कक्षा नर्सरी से 12 वी कक्षाओं के मेधावी छात्रों एवं कक्षा 10 वी एवं 12 वी की जिला प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्री माधव खंडेलवाल ने अपने वक्तव्य में प्रतिभा सम्मान समारोह की परंपरा और राजकुमार खंडेलवाल जी के प्रेरणादायी व्यक्तित्व को रेखांकित करते हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *