बड़वानी /  रोटरी क्लब ऑफ बड़वानी सिटी का  नए सत्र 2025/26 का पदभार ग्रहण कार्यक्रम सादे समारोह में होटल कृष्णा भोग में सम्पन्न हुआ।

रोटरी मंडल 3040 के अंतर्गत आने वाले इस क्लब का पदभार ग्रहण कार्यक्रम में  रोटेरियन सचिन पंडित   मुख्य अतिथि रहे,सर्व प्रथम रोटेरियन डॉ.अर्पित लाड़ ने नव नियुक्त अध्यक्ष रोटेरियन मनीष जैन,मानद सचिव रोटेरियन दर्शन सिंह जी और सचिन पंडित  को मंचासिन किया, निवर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन अलि असगर रिज़वी ने रोटेरियन मनीष जैन को अध्यक्षीय पिन लगा कर स्वागत ,सम्मान किया गया,रोटेरियन राजेश जैन ने सचिव रोटेरियन दर्शन सिंह जी को सचिव की पिन लगा कर स्वागत सम्मान किया,

रोटेरियन अलि बिरला ने माल्यार्पण कर नए पदाधिकारियों का स्वागत किया रोटेरियन सचिन पंडित जी को रोटेरियन विनय काबरा जी ने पिन लगा कर स्वागत किया ,रोटेरियन सचिन पंडित जी ने अपने संबोधन में कहा कि क्लब को नए नए नवाचार करना चाहिए हमारे क्षेत्र में बड़े वृक्ष, फलदार छायादार वृक्ष के लिए  सीड बॉल का हम अच्छा प्रयोग कर सकते है  ।रोटरी अध्यक्ष मनीष जैन ने सभी सदस्यों को नए सत्र में अच्छे प्रोजेक्ट करने का आव्हान किया और सहयोग करने की अपील की , साथ ही नए सदस्यों को रोटरी पिन लगा कर स्वागत किया गया और नए सत्र की कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई  इस अवसर पर सभी सदस्यों को एक एक पौधा भी भेंट स्वरूप दिया गया और क्लब की पिन भी प्रदान की गई ,साथ ही क्लब में और डिस्ट्रिक्ट ने पहली बार रोटरी मंडलाध्यक्ष रोटेरियन सुशील मल्होत्रा जी,पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटेरियन गजेन्द्र नारंग जी, आगामी मंडलाध्यक्ष निर्वाचित मुकेश साहू, सहायक मंडलाध्यक्ष मनीष छाबड़ा ,डिस्ट्रिक्ट अवार्ड चेयरमैन रोटेरियन अरुण वर्मा जी ने वर्चुअल उपस्थिति से सभी सदस्यों को पदाधिकारियों को बधाईयां दी  ,पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष निलेश जैन द्वारा गत वर्ष किए गए प्रोजेक्ट के लिए क्लब को मिले पुरस्कारों के बारे में बताया गया और क्लब अध्यक्ष अलि असगर रिज़वी को मोमेंटो और प्रमाण पत्र प्रदान किए सचिव दर्शन सिंह  ने साल भर का प्रोजेक्ट कैलेंडर के बारे में बताया और सभी सदस्यों का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर रोटरी परिवार के सदस्य अलि बिरला,बुरहानी रिज़वी,निलेश जैन,अभिषेक उपाध्याय,अंकुर जैन,सौरभ जैन,,महिला सदस्य सपना जैन ,अर्पिता लाड़,सोनल उपाध्याय,शालिनी पटौदी,अंकिता काबरा,फातेमा रिज़वी,सपना जैन, आमेना बिरला ,बच्चे उपस्थित रहे ,।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *