बड़वानी / रोटरी क्लब ऑफ बड़वानी सिटी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष रोटेरियन अर्पित लाड़ को रोटरी मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष रोटेरियन सुशील मल्होत्रा जी ने रीजनल कॉर्डिनेटर के पद पर मनोनीत किया है, श्री लाड़ के अधीन 3 सहायक मंडलाध्यक्ष और 9/10 क्लब रहेंगे ,डॉक्टर लाड़ को ये उपलब्धि उनकी सक्रियता के आधार पर मिली है, डॉक्टर लाड़ की इस उपलब्धि पर पूरे रोटरी परिवार में हर्ष और खुशी का माहौल है और मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों रोटेरियन रूबी मल्होत्रा,रोटेरियन अरुण वर्मा, रोटेरियन गजेन्द्र नारंग,रोटेरियन मुकेश साहू,रोटेरियन ऋतु ग्रोवर,रोटेरियन अनीश मलिक,रोटेरियन मनीष छाबड़ा और सभी वरिष्ठ साथियों और रोटरी क्लब ऑफ बड़वानी सिटी के सदस्यों ने बधाईयां प्रदान की ।
अर्पित लाड़ ने बताया कि इस वर्ष सुशील मल्होत्रा जी के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट में अच्छा कार्य करना है,जिससे कि जन मानस के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ सके सभी साथी उसके लिए तैयार रहे ,
उपरोक्त जानकारी रोटेरियन मनीष जैन ने प्रदान की और बताया कि हमारे होम क्लब के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है और क्लब को रोटेरियन सुशील जी मल्होत्रा मंडलाध्यक्ष का एक तोहफा है ,हम सब मिल कर उत्कृष्ट समाज सेवा के कार्य करेंगे जिससे कि रोटरी का नाम संपूर्ण मानव समाज में सम्मान के साथ लिया जा सके।
