बडवानी / सोमवार से बडवानी जिले में स्पीक मैके नई दिल्ली से पधारी राष्ट्रीय नृत्यांगना मुस्कान नागपाल की कथक नृत्य की कार्य शाला का शुभारंभ कन्या शिक्षा परिसर बड़गांव में प्राचार्य मुकेश पंवार,स्पीक मैके के संयोजक अनिल जोशी तथा कन्या महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य कविता भदौरिया एवम प्रोफेसर नटवर लाल गुप्ता ने किया।
युवाओं में भारतीय नृत्य,शास्त्रीय संगीत,और संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु स्पीक मैके एक सांस्कृतिक आंदोलन है। जन जातीय छेत्र के ग्रामीण छात्र छात्राओं में भारतीय संस्कृति,संगीत और शास्त्रीय नृत्य के प्रचार प्रसार हेतु कलाकार देश के सुदूर कोनो एवम ग्रामीण अंचलों में जाते है और सीमित साधनों वाले शासकीय स्कूल कॉलेज में अपनी कला का निशुल्क प्रदर्शन करते हैं।
कन्या शिक्षा परिसर बड़गांव में कार्यक्रम पश्चात व्रक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय से डॉ जगदीश मुजाल्दे ,प्रोफेसर सीमा नाइक प्रोफेसर स्नेह लता मुजाल्दा ,स्पीक मैके चैप्टर बड़वानी से अनिल जोशी,नितेश सैनी, शिक्षक गोवर्धन राठौड़ हेमलता शर्मा, दीपक बिल्लौर,, हर्ष गहलोत उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्राचार्य कविता भदौरिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कन्या महाविद्यालय परिवार की और से सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग जे एस डामोर ,स्पीक मैके चैप्टर बड़वानी तथा कलाकार मुस्कान नागपाल को ध्यनवाद ज्ञापित किया।
