बड़वानी / नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विमलेश चोयल ने बताया कि सी एम एच ओ डॉ सुरेखा जमरे और डॉ अनिता सिंगारे के मार्गदर्शन में लगे नेत्र शिविर में बड़वानी जिले से और आस पास के जिलों से 149 नेत्र मरीज़ अपनी आंखों की जॉच कराने आए थे।
शिविर में कुल 149 मरीजों का नेत्र परीक्षण डॉ विमलेश चोयल, डॉ स्वीटी जैन,और नेत्र सहायक जय नारायण कुशवाह द्वारा किया गया। सिस्टर सुषमा बिरथरे ने मरीजों का ब्लड प्रेशर और अश्विन बडोले ने बल्ड शुगर की जांच की।

लायन महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि परीक्षण के पश्चात् 42 मरीज में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। 35 मरीजों को लैंस प्रत्यारोपण हेतु इंदौर चोइथराम नेत्र चिकित्सालय बस द्वारा भेजे गए। 2 मरीजों के साथ उनके परिजन नहीं होने से ओर 5 मरीजों का शुगर लेवल अधिक होने से इंदौर ऑपरेशन के लिए नहीं भेजे जा सके। मरीज़ और उनके परिजनों को लायंस क्लब बड़वानी द्वारा निःशुल्क भोजन कराया गया। तथा जिला अस्पताल स्टॉफ का आभार व्यक्त किया। आगामी नेत्र शिविर दिनांक 11 अगस्त को जिला अस्पताल में होगा।
