बड़वानी  / जिला बड़वानी पुलिस विभाग के तीन वरिष्ठ अधिकारी — श्री शेरसिंह बघेल, श्री शिवराम निर्वेल एवं श्री मेहकाल मण्डलोई — ने 31 जुलाई 2025 को अपना लंबा, गरिमामयी और प्रेरणादायी सेवाकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्ति प्राप्त की।

 

श्री शेरसिंह बघेल उप पुलिस अधीक्षक

श्री शेरसिंह बघेल ने 09 दिसम्बर 1988 को पुलिस विभाग में उप निरीक्षक के पद पर सेवायात्रा प्रारंभ की। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता और विवेकपूर्ण कार्यशैली से अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा जनता का विश्वास अर्जित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए उन्होंने विभागीय कार्य संस्कृति को सुदृढ़ किया और सदैव अधीनस्थों को प्रेरित किया। 31 जुलाई 2025 को वे उप पुलिस अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए।

श्री शिवराम निर्वेल कार्यवाहक निरीक्षक

श्री शिवराम निर्वेल ने 19 जनवरी 1982 को आरक्षक के रूप में पुलिस सेवा में प्रवेश किया। अपने लंबे और अनुशासित सेवाकाल में उन्होंने विभिन्न थानों एवं इकाइयों में पदस्थ रहते हुए अनेक जटिल एवं गंभीर मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा किया। वे सदैव कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और सेवा भावना के लिए जाने जाते रहे। उनकी कार्यशैली ने विभागीय साथियों एवं जनसमुदाय में विशेष पहचान बनाई। 31 जुलाई 2025 को वे कार्यवाहक निरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए।

श्री मेहकाल मण्डलोई कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक

श्री मेहकाल मण्डलोई ने 07 अगस्त 1983 को आरक्षक के रूप में अपनी सेवायात्रा आरंभ की। अपने सेवाकाल में उन्होंने पुलिस विभाग के विभिन्न पदों पर रहते हुए जनसेवा, अनुशासन एवं कर्तव्यपरायणता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। वे अपनी सजगता, जिम्मेदारी और सहयोगी कार्यशैली के कारण विभाग में सम्मानित रहे। 31 जुलाई 2025 को उन्होंने कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक के पद से गरिमामयी सेवानिवृत्ति प्राप्त की।

पुलिस कार्यालय में आयोजित भावभीना विदाई समारोह में तीनों सेवानिवृत्त अधिकारी अपने परिवारजनों के साथ उपस्थित हुए। पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर ने परिवारजनों से आत्मीय चर्चा की और सेवानिवृत्त अधिकारियों से उनके अनुभव एवं सेवायात्रा से जुड़े संस्मरण सुने।

उन्होंने कहा

“इन अधिकारियों ने अपने पूरे सेवाकाल में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा की जो मिसाल कायम की है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगी।”

समारोह में तीनों अधिकारियों को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अंत में पुलिस अधीक्षक ने सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए दीर्घायु, स्वस्थ और सुखद जीवन की कामना की।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर, एसडीओपी बड़वानी श्री दिनेशसिंह चौहान, थाना प्रभारी कोतवाली बड़वानी श्री दिनेश सिंह चौहान, रक्षित निरीक्षक श्री चैतनसिंह बघेल सहित सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों के परिजन एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *