बड़वानी / राजकुमार खंडेलवाल स्मृति हायर सेकेंडरी स्कूल, बड़वानी में आज दिनांक 7 अगस्त को राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय परंपराओं के प्रति सम्मान, रचनात्मकता एवं सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देना था।
विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे धागों, मोतियों, चमकीले पत्थरों, और अन्य सजावटी वस्तुओं की सहायता से सुंदर-सुंदर राखियाँ बनाई। हर एक राखी में बच्चों की कल्पनाशक्ति और भावनात्मक जुड़ाव की झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री माधव खंडेलवाल ने बच्चों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि – “ऐसी गतिविधियाँ विद्यार्थियों में संस्कार, सृजनात्मकता और भारतीयता के मूल्यों को जीवित रखती हैं।”
कार्यक्रम में समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकों की सहभागिता उल्लेखनीय रही।
