बड़वानी / अध्यक्ष बिहारीलाल शर्मा ने बताया कि श्री परशुराम मांगलिक भवन में गौड़ सनाढ्य ब्राह्मण समाज बंधुओं का श्रावणी उपकर्म पंडित श्री के द्वारा सम्पन्न कराया गया।
उपाध्यक्ष कमलेश गोठवाल और महेश जोशी ने कहा कि सर्वप्रथम संकल्प ले कर ऋषि मुनियों का आव्हान कर ऋषि पूजन किया गया। ज्ञात अज्ञात पापों का पश्चाताप कर। समाज बंधुओं को दस विधि से स्नान कराया गया।फिर ऋषि,देव और पितृ तर्पण किया गया।
यज्ञ हवन कर यज्ञोपवीत (जनेऊ) पूजन करवा कर सभी उपस्थित समाज बंधुओं ने जनेऊ बदली ।
