बड़वानी। जिला मुस्लिम कमेटी द्वारा शनिवार को जिले के ठीकरी नगर में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला सदर हाजी मोहम्मद सादिक शेख ने ठीकरी की सभी 6 मस्जिदों के सदर सेके्रटरी और समाज के जिम्मेदारों से मुलाकात की। नगर के मध्य स्थित छोटी मस्जिद में हुई इस बैठक में सभी मस्जिदों के सदर सलीम खान, आरिफ, इस्माइल, हबीब खान, इस्लाम खान, अमजद खान ने अपनी मस्जिदों से सम्बंधित समस्याएं जिला सदर को बताई। जिला सदर श्री शेख ने सभी की समस्याओं को सुनकर जल्द से जल्द उनके निराकरण का आश्वासन दिया है। इस दौरान जिला कमेटी के अब्दुल रशीद शेख, सत्तार राठी, फजल शेख, हाजी जुबैर शेख और सलीम हनफी, मौसम, शब्बीर पठान, सलीम, वसीम शेख, डॉ जावेद, डॉ अनीस, डॉ समीर सहित 50 से अधिक सदस्य उपस्थित थे। बैठक का संचालन सदर हनीफ खान ने किया। अंत में जिला सदर ने 17 नवम्बर को अयोध्या मामले पर आने वाले सुप्रिम कोर्ट के फैसले के लिए सभी को धैर्य रखने एवं सोशल मीडिया की अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी।
