बड़वानी / लायंस क्लब बड़वानी ने राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत आम लोगों में नेत्रदान हेतु जागरूकता के लिए शपथ ग्रहण करा कर एक रैली का आयोजन किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ सुरेखा जमरे, सीएस डॉ अनिता सिंगारे और डॉ विमलेश चोयल के साथ साथ जिला अस्पताल का स्टॉफ भी मौजूद रहे।
लायन राम जाट ने बताया कि लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा दिनांक 28 सितंबर 2013 को जिले का पहला नेत्रदान ग्राम तलून में करवाया गया था। 2013 से नेत्रदान का जो अलख लायंस क्लब बड़वानी सिटी ने जगाया था वह आज तक चल रहा है और लायंस क्लब बड़वानी सिटी के माध्यम से जिले एवं जिले के बाहर अब तक 497 नेत्रदान करवाए जा चुके है ।
लायन महेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि 40 वे राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाडे के तहत नेत्रदान जागरूकता के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जैसे स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता, शपथ पत्र भरवाना और लोगो को नेत्रदान हेतु प्रेरित करना आदि ।
रैली में लायन कमलेश शर्मा, लायन के टी मंडलोई, लायन हरीश शर्मा, लायन राम जाट, लायन जितेन्द्र जैन, लायन अनिल जोशी, लायन देवेंद्रपालसिंह भाटिया, लायन भरत रावल, लायन नवीन वाघे, लायन सुधीर पाण्डेय, लायन हेमन्त अग्रवाल आदि सदस्यों उपस्थित थे।
