बड़वानी / राजकुमार खंडेलवाल स्मृति हायर सेकेंडरी स्कूल, बड़वानी में गणेश उत्सव के अंतर्गत “56 भोग एवं महारती” का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों ने पारंपरिक श्रद्धा व उत्साह के साथ भगवान श्री गणेश जी को 56 प्रकार के भोग अर्पित किए।
महारती के दौरान संपूर्ण वातावरण गणपति बाप्पा के जयकारों और भक्ति गीतों से गूंज उठा। इस अवसर पर प्राचार्य श्री माधव खंडेलवाल ने बच्चों को भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं से जुड़े रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की और धार्मिक व सांस्कृतिक माहौल का आनंद लिया।
