बड़वानी/ खरगोन-बड़वानी लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने बुधवार सायं को ठीकरी नगर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर नगरवासियों को सौगातें दीं।

नगर परिषद ठीकरी के महाराणा प्रताप चौपाटी पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री पटेल ने स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण कर कहा कि  इस सुविधा से नगरवासियों को रात्रिकालीन आवागमन में सुरक्षा और सुविधा का लाभ मिलेगा।

इसके पश्चात सांसद श्री पटेल ने  श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर मित्र मंडल के आयोजन में पहुंचे, जहाँ उन्होंने भगवान गणेश के दिव्य दर्शन कर श्रद्धापूर्वक छप्पन भोग अर्पित किए और महाआरती में सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर के गुम्बद निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि आगामी 6 माह में यह कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा।

सांसद श्री पटेल ने श्री गणेश आजीविका मिशन सिलाई सेंटर का भी निरीक्षण किया। यहाँ स्व-सहायता समूह की दीदियों द्वारा प्रतिदिन किए जा रहे सिलाई कार्य के साथ ही पापड़, दलिया, बड़ी और मसालों के उत्पादन को देखकर उन्होंने गहन संतोष व्यक्त किया। सांसद ने कहा दीदियाँ आत्मनिर्भरता की जीवंत मिसाल हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को इनके प्रयासों से साकार होते देखना प्रेरणादायक है।

इसके अलावा सांसद ने लाल बाग के राजा गणेशोत्सव समिति चौपाटी पर भी जाकर भगवान गणेश के पावन दर्शन किए और क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

कार्यक्रमों में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पूजा सुमित जायसवाल, मंडल अध्यक्ष श्री गजेन्द्र पटेल, पार्षद श्रीमती वंदना राठौड़, पार्षद श्री धीरेन्द्र मंडलोई, पार्षद श्रीमती रानू पवन चौहान, श्री शरदचन्द्र महाजन, श्री सुखदेव यादव, श्री कैलाश जायसवाल, श्री राजेश राठौड़, श्री सुरेन्द्र सोलंकी, श्री श्रीराम यादव, श्री कुलदीप गौड़, श्री राजा धनगर, श्री गणेश वर्मा, श्री मधु धनगर, श्री जीतू पाल सहित भाजपा पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *