बड़वानी / नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विमलेश चोयल ने बताया कि सी एम एच ओ डॉ सुरेखा जमरे और डॉ अनिता सिंगारे के मार्गदर्शन में लगे नेत्र शिविर में बड़वानी जिले के ग्रामीण इलाकों से 89 नेत्र मरीज़ अपनी आंखों की जॉच कराने आए थे।
लायन महेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि शिविर में कुल 89 मरीजों का नेत्र परीक्षण डॉ विमलेश चोयल, डॉ प्रिया वन्जानी और डी डी पी एम दीपक सोनी, कैम्प कोऑर्डिनेटर रविन्द्र टेकाम औरनेत्र सहायक सचिन शिवहरे ने किया गया। सिस्टर लक्ष्मी बेगा ने मरीजों का ब्लड प्रेशर और मनोज भगोरे ने बल्ड शुगर की जांच की।
लायन राम जाट ने बताया कि परीक्षण के पश्चात् 21 मरीज में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। 17 मरीजों को लैंस प्रत्यारोपण हेतु इंदौर चोइथराम नेत्र चिकित्सालय बस द्वारा भेजे गए। 4 मरीजों का शुगर लेवल अधिक होने से लैंस प्रत्यारोपण हेतु नहीं भेजे गए।
मरीज़ और उनके परिजनों को लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा निःशुल्क भोजन कराया गया। आगामी नेत्र शिविर दिनांक 15 सितम्बर को जिला अस्पताल में पुनः रखा गया है।
