बड़वानी /   लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा संचालित दीनदयाल अंत्योदय रसोई केन्द्र में पितृपक्ष (सोलह श्राद्ध पक्ष) के अवसर पर गरीब और निराश्रित लोगों को भोजन प्रसादी कराई जा रही है। यह आयोजन प्रतिवर्ष लोगों को सेवा और परोपकार की ओर प्रेरित करता है।

लायन महेश चन्द्र शर्मा ने जानकारी दी कि इस वर्ष भी पूरे 16 दिनों तक प्रतिदिन अलग-अलग परिवार अपने परिजनों की स्मृति में यहाँ भोजन सेवा करा रहे हैं। श्रद्धालु परिवारों द्वारा खीर–पूड़ी, सब्जी, मिठाई और भजिए जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों का मीनू रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि “भूखे को अन्नदान करने से बड़ा कोई दान नहीं होता और इसी परंपरा को जीवित रखने का कार्य लायंस क्लब कर रहा है।”

इसी कड़ी में आज आनन्द दत्तात्रेय गुप्ता परिवार, बड़वानी ने अपने स्वर्गीय पिताजी श्री दत्तात्रेय गुप्ता की स्मृति में विशेष भोजन व्यवस्था की। परिवार की ओर से खीर, पूड़ी, भजिए, सब्जी और मिठाई बनवाकर लगभग 300 गरीब, मजदूर और निराश्रित लोगों को परोसा गया। उपस्थित लोगों ने इस सेवा कार्य की सराहना की और गुप्ता परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।

लायन राम जाट ने बताया कि इस प्रकार की पहल से समाज में परस्पर सहयोग और सेवा की भावना मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि “कोई भी व्यक्ति जो अपने परिजन की याद में भोजन दान करना चाहता है, वह लायंस क्लब बड़वानी के पदाधिकारियों या सीधे दीनदयाल रसोई केन्द्र में संपर्क कर सकता है। अग्रिम बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।”

उन्होंने यह भी अपील की कि अधिक से अधिक लोग इस पुण्य कार्य में आगे आएँ ताकि समाज के हर जरूरतमंद तक भोजन पहुँच सके। लायंस क्लब का उद्देश्य केवल भोजन कराना ही नहीं, बल्कि समाज में सेवा और संवेदना का संदेश फैलाना भी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *