बड़वानी / खरगोन-बड़वानी लोकसभा सांसद और अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री गजेंद्र सिंह पटेल के नेतृत्व में आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 की तैयारियाँ बड़वानी जिले में पूरे जोरों पर हैं। इस महोत्सव में अब तक 1,01,291 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है, जिससे सांसद पटेल मध्यप्रदेश में प्रथम और देश में सातवें स्थान पर हैं। सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य युवाओं और खेल प्रेमियों को प्रेरित करना, स्वास्थ्य, अनुशासन और खेल भावना को बढ़ावा देना है।

सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि खेल महोत्सव की विस्तृत रूपरेखा, प्रतिभागियों की सहभागिता, प्रतियोगिताओं की श्रेणियाँ और आवश्यक व्यवस्थाओं की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि खेल महोत्सव युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा और पारंपरिक खेलों के माध्यम से हमारी संस्कृति और सभ्यता को भी प्रोत्साहित करेगा।

इस खेल महोत्सव में बालक, बालिका, युवा, महिला और पुरुष खिलाड़ियों को भाग लेने का अवसर मिलेगा। खेल महोत्सव का आयोजन त्रिस्तरीय स्वरूप में किया जाएगा, जिसमें मंडल स्तर से जनपद स्तर और जनपद से जिला स्तर तक प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी। बड़वानी जिले के 26 मंडलों में चरणबद्ध प्रतियोगिताओं के बाद 7 जनपद पंचायतों – बड़वानी, पाटी, राजपुर, ठीकरी, सेंधवा, निवाली और पानसेमल में  प्रतियोगिता होगी उसके बाद जिला स्तर की प्रतियोगिताएँ संपन्न होंगी।

इस महोत्सव में कुल 24 खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, गिल्ली डंडा, नींबू रेस, कुर्सी दौड़, 100 मीटर दौड़, हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, लॉन टेनिस, तीरंदाजी, क्रिकेट, बैडमिंटन और दिव्यांगजनों के लिए पंजा कुश्ती शामिल हैं। पुरुष और महिला वर्ग के लिए अलग-अलग खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी।

जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में महिला वर्ग के लिए पुरस्कार राशि इस प्रकार निर्धारित की गई है: हॉकी, कबड्डी और फुटबॉल में प्रथम को 71,000 रुपये और द्वितीय को 51,000 रुपये दिए जाएंगे। खो-खो में प्रथम को 51,000 रुपये और द्वितीय को 31,000 रुपये, जबकि गिल्ली डंडा और रस्साकशी में क्रमशः 31,000 और 21,000 रुपये निर्धारित किए गए हैं। लॉन टेनिस में प्रथम को 21,000 रुपये और द्वितीय को 11,000 रुपये मिलेंगे। तीरंदाजी, 100 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़ और नींबू दौड़ में प्रथम को 21,000 रुपये, द्वितीय को 11,000 रुपये और तृतीय को 5,100 रुपये दिए जाएंगे।

पुरुष वर्ग के लिए जिला स्तरीय पुरस्कार राशि इस प्रकार है: क्रिकेट (लेदर बॉल), हॉकी, फुटबॉल और कबड्डी में प्रथम को 71,000 रुपये और द्वितीय को 51,000 रुपये मिलेंगे। वॉलीबॉल में प्रथम को 51,000 रुपये और द्वितीय को 31,000 रुपये, खो-खो में प्रथम को 51,000 रुपये और द्वितीय को 31,000 रुपये, गिल्ली डंडा और रस्साकशी में क्रमशः 31,000 और 21,000 रुपये दिए जाएंगे। लॉन टेनिस और बैडमिंटन में प्रथम को 21,000 रुपये और द्वितीय को 11,000 रुपये पुरस्कार राशि दी जाएगी। दिव्यांगजन के लिए पंजा कुश्ती में प्रथम को 21,000 रुपये और द्वितीय को 11,000 रुपये, जबकि तीरंदाजी और 100 मीटर दौड़ में प्रथम को 21,000 रुपये, द्वितीय को 11,000 रुपये और तृतीय को 5,100 रुपये पुरस्कार राशि मिलेगी।

सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि खेल महोत्सव केवल प्रतियोगिता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और खेलों के माध्यम से अनुशासन सीखने का अवसर भी प्रदान करेगा। उन्होंने सभी खेल प्रेमियों और युवाओं से अपील की कि वे खेलों में भाग लेकर इस महोत्सव को सफल बनाएं और स्वस्थ भारत, फिट युवा फॉर विकसित भारत का संदेश दे ।

सांसद खेल महोत्सव बड़वानी जिले के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन साबित होगा, जो युवाओं और खेल समुदाय को प्रेरित करने के साथ-साथ जिले में खेलों के प्रति जागरूकता और उत्साह बढ़ाएगा।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *