बड़वानी / सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, बड़वानी में शिक्षक एवं लेखक देवेंद्र मिश्रा की पुस्तक “Incomplete Without You” का लोकार्पण बड़े ही गरिमामय माहौल में किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के चेयरमैन डॉ. राजेन्द्र मालवीय तथा विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉ. पी.वी. सत्यरामेश उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्रों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। स्वागत भाषण एवं अतिथियों का अभिनंदन अरुण शर्मा और ज्योति थापा द्वारा किया गया। इसके पश्चात चेयरमैन सर व सभी अतिथियों ने मिलकर पुस्तक का लोकार्पण किया।

सृजन सिन्हा, अरुण शर्मा और नितेश सिन्हा ने पुस्तक की समीक्षा प्रस्तुत की। इसके बाद लेखक देवेंद्र मिश्रा ने अपनी भावनाएँ साझा करते हुए बताया कि यह उपन्यास एक सच्ची प्रेमकथा पर आधारित है, जिसमें हादसे के बाद अपने प्रिय को खोने के दुःख और उससे उबरने के संघर्ष की गहन यात्रा को दर्शाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस पुस्तक की पूरी आय जरूरतमंद, दिव्यांग एवं शिक्षा से वंचित बच्चों की मदद के लिए समर्पित की जाएगी।

इस मौके पर मुकेश बिड़ला, विद्यालय के प्राचार्य एवं चेयरमैन सर सहित अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार और शुभकामनाएँ दीं। साथ ही योगेन्द्र गौड़ और सपना रावत ने भी पुस्तक पर अपने विचार प्रकट किए।

कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन पृथ्वी द्वारा किया गया। समारोह को सफल बनाने में श्री इमरान मंसूरी ने संपूर्ण व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी बखूबी संभाली।

कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियों को अल्पाहार कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *