जुलवानिया / नवरात्रि महोत्सव में शनिवार की रात को दाडिया नाईट का आयोजन किया गया मां दुर्गा मंदिर समिति के द्वारा रात्रि में मां दुर्गा की आरती की गई इसके पश्चात मां दुर्गा की चालीसा पर सैकड़ो की संख्या में मात्र शक्तियों ने पाठ किया नाद म्यूजिकल ग्रुप इंदौर द्वारा गायक भूपेंद्र डोंगरे ने डांडिया नाइट में गरबा प्रस्तुत किया बारिश के चलते महिलाएं पंडाल में नाचते रहे और गरबा नृत्य करते रहे कार्यक्रम के दौरान लकी ड्रा में पुरस्कार भी दिए गए आयोजन में अश्विन जायसवाल डॉक्टर अंशु अंकुश जैसवाल महेश कड़वाल, राधेश्याम जयसवाल कमलेश साहू दिव्यानी वर्मा नीतू कौशल रेखा शर्मा आशा साहू नीलम साहू अनीता श्रीवास सचिन जायसवाल प्रखर साहू कालुराम जायसवाल का सहयोग रहा

30 को होगी खाटू श्याम की भजन संध्या
मां दुर्गा मंदिर समिति के कार्यक्रम संयोजक अखिलेश साहू ने बताया कि नवरात्रि महोत्सव के 35वें वर्ष में प्रतिदिन रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं 30 सितंबर को मां दुर्गा मंदिर परिसर में श्री खाटू श्याम जी का संकीर्तन रखा गया है जिसमें मालवा के प्रसिद्ध राठौर सिस्टर एवं पारस पाटीदार द्वारा खाटू श्याम के भजन प्रस्तुत किए जाएंगे इस दौरान बाबा को छप्पन भोग, इत्र सेवा एवं भव्य श्रृंगार किया जाएगा आयोजन को लेकर मंदिर समिति द्वारा तैयारी की जा रही है
