बड़वानी / आज जिला कांग्रेस और महिला कांग्रेस ने जिला मुख्यालय में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान के विरोध में प्रदर्शन किया। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंत्री का विरोध जताते हुए उनका पुतला जलाया। साथ ही महिलाओं ने कैलाश विजयवर्गीय के पुतले को चप्पलों से पिटा और चूड़ियां भेंट की।
प्रदर्शन में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुभद्रा परमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नानेश चौधरी और बड़वानी विधायक राजन मंडलोई के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं ने नारेबाजी करते हुए अपने विरोध का प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष नानेश चौधरी ने कहा कि मंत्री विजयवर्गीय का बयान निंदनीय है और उन्हें इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस ने ने पुतला जलाकर विरोध जताया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष नानेश चौधरी ने स्पष्ट किया कि यदि कैलाश विजयवर्गीय सार्वजनिक माफी नहीं मांगेगे तो पार्टी और उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि आज अगर कैलाश विजयवर्गीय सामने होते, तो महिलाएं उन्हें जिंदा आग लगा देतीं। यह केवल कांग्रेस की नहीं, बल्कि पूरे भारत की महिलाएं आक्रोशित हैं। जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बीजेपी की खाल में छिपे लोग भाई-बहन के रिश्ते को कलंकित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “कैलाश विजयवर्गीय ने जिस तरह के शब्द कहे, वो निंदनीय है। जनता को समझना चाहिए कि ऐसे लोगों को चुनाव जीताकर भेजा जाता है, जो भाई-बहन के रिश्ते की अहमियत नहीं समझते और जिन पर खुद कई मामले चल रहे हैं।

हम बता दें कि बीजेपी के सीनियर नेता व कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शाजापुर में एक कार्यक्रम में शिरकत की थी। यहां सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर कांग्रेस में आक्रोश है कैलाश विजयवर्गीय ने बयान में कहा था,हम पुरानी संस्कृति के लोग हैं, पुराने जमाने में लोग अपनी बहनों के गांव का पानी तक नहीं पीते थे, लेकिन आज के हमारे प्रतिपक्ष के नेता ऐसे हैं कि अपनी बहन को चौराहे पर चुंबन कर लेते हैं। जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी अजय सिंह ठाकुर ने बताया कि सरकार एक तरफ नारी का सम्मान करती है दूसरी और नारी का अपमान भी करती है

कांग्रेस विधायक राजन मंडलोई ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने वोट चोरी करके प्रदेश में सत्ता हासिल की है। अब महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ किया जा रहा है। जनता ने जिस उम्मीद से भाजपा को सत्ता सौंपी थी, उस पर पूरी तरह से पानी फेर दिया गया है। उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय के बयान को बेहद शर्मनाक और निंदनीय बताया। उन्होंने इसे घटिया राजनीति का उदाहरण बताते हुए कहा, “ऐसे नेता न केवल जनता का अपमान कर रहे बल्कि समाज में गलत संदेश भी दे रहे हैं।
