बडवानी / महासंघ की रीति नीति अनुसार 3 वर्ष में पदाधिकारीयों का कार्यकाल पूर्ण होने पर नवीन पदाधिकारीयों की घोषणा की जाती है इसी अवसर पर सभा श्री अशोक शुक्ला जी मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ की अध्यक्षता में एवं सुशील पांडे जी महामंत्री मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ के विशेष आतिथ्य में दिनांक 27/09/2025 को संपन्न हुई।
सभा में इसी तारतम्य में पर्यवेक्षक श्री आशीष कुमार सिंह के द्वारा नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें पश्चिम क्षेत्र के श्री बीएस श्रीवास्तव को महामंत्री एवं अध्यक्ष श्री गोपाल जामलिया को बनाया गया ।साथ ही श्री मनोहर पाटीदार एवं आनंद शिंदे को इंदौर एवं उज्जैन संभाग का संरक्षक तथा मोहम्मद सादिक शेख को उपाध्यक्ष पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ बनाया गया एवं संतोष सोलंकी को व्रत सचिव एवं उपेंद्र चौहान को सहसचिव पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ एवं अवधेश नामदेव को कार्य समिति में मनोनीत किया गया।
मनोनयन पर श्री केके तिवारी, श्रीमती वर्षा खानविलकर एवं श्री अशोक राठौर शाजापुर द्वारा नवीन कार्यकारिणी को बधाई दी गई।
