बड़वानी / प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शहिद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लगातार चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम की कड़ी में दिनांक 30 सितंबर को “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ.वीणा सत्य एवं जिला संगठन महोदय डॉ. आर. एस. मुजाल्दा के मार्गदर्शन में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रणजीतसिंह मेवाडे के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पारिवारिक सशक्तिकरण के प्रति जन-जागरूकता फैलाना रहा।प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि – “स्वस्थ नारी ही सशक्त समाज और समृद्ध परिवार की आधारशिला होती है।” उन्होंने स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण एवं शिक्षा के महत्व पर विस्तार से चर्चा की और विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे समाज में इन विषयों पर जागरूकता फैलाएं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं प्राध्यापिकाओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए तथा छात्र-छात्राओं को स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व को समझने एवं अपनाने का संदेश दिया।

उक्त कार्यक्रम में इको क्लब प्रभारी डॉ. डाली परमार और लेफ्टिनेंट डॉ. सपना गोयल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रणजीत सिंह मेवाड़े एवं छात्रा इकाई प्रभारी डॉ. रंजना चौहान के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के पश्चात महाविद्यालय परिसर एवं गार्डन क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें विशेष रूप से गाजर घास उन्मूलन का कार्य भी किया गया। इस स्वच्छता अभियान में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और स्वच्छ भारत अभियान के संदेश को आत्मसात करते हुए श्रमदान के माध्यम से अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में डॉ. रंजना चौहान ने प्राचार्य एवं सभी उपस्थित प्राध्यापकों एवं स्वयंसेवकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि “इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल व्यक्तिगत स्तर पर बदलाव लाते हैं, बल्कि समाज को भी जागरूक और सशक्त बनाते हैं।”कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना के कर्मठ स्वयंसेवक हिमांशु चौहान, विकास चौहान सुनीता मोरे, सपना सस्त्या, तनीषा राठौर सहित लगभग 104 स्वयं सेवक उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *