बड़वानी / आज रोटरी ग्लोबल हिस्ट्री डे होटल कृष्णा भोग में मनाया गया जिसमें कार्यक्रम के पूर्व फोर वे टेस्ट का वाचन रोटेरियन अबू तालिब रौनक ने किया और यह बताया गया कि हर देश में समाज में संस्थाओं के इतिहास का अपना एक अलग महत्व होता है जिससे कि आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्था,समाज या देश के बारे जानकारी मिलती है और ये भी पता चलता है कि उस वक्त जो भी हुआ किन परिस्थितियों में किन हालत में कैसे ये सब हुआ होगा , और हमारे पूर्वजों ने कैसे इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाया होगा और उस समय की परिस्थित किस प्रकार भिन्न रही होगी विपरीत परिस्थिति में भी कैसे कार्य किया होगा आज के समय में और उस पुराने समय में क्या अंतर रहा होगा और इतिहास इसीलिए महत्वपूर्ण होता है कि हम सभी उसका हिस्सा होते है उपरोक्त उदगार रोटरी ग्लोबल हिस्ट्री डे पर रोटरी क्लब ऑफ बडवानी सीटी के क्लब ट्रेनर पी एच एफ रोटेरियन सचिन पंडित जी ने कही ,और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी क्लब ऑफ बड़वानी सिटी ऐसा क्लब है जिसके पास अपने स्थापना दिवस से लेकर बाद के वर्षों का लेखा जोखा दस्तावेज के रूप में संरक्षित है जिससे आने वाली पीढ़ी को क्लब के अतीत के बारे में जानकारी उपलब्ध हो सकेगी ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब ऑफ बड़वानी सिटी के अध्यक्ष मनीष जैन ने की ,इस अवसर पर रीजनल चेयरमैन रोटेरियन अर्पित लाड़ ने बताया कि हमे खुशी है कि हमारे क्लब का भी इतिहास लिखा गया है और क्लब का अपना विधान है जिससे क्लब संचालित होता है ,इसी कड़ी में अंतराष्ट्रीय रोटरी क्लब द्वारा पूरे विश्व में 11 अक्टूबर का दिन रोटरी ग्लोबल हिस्ट्री डे के रूप में मनाया गया जिसकी तारीख रोटरी अंतरराष्ट्रीय द्वारा ये दिन तय किया गया है आभार मानद सचिव रोटेरियन दर्शन सिंह ठाकुर द्वारा माना गया इस अवसर पर रोटेरियन अभिषेक उपाध्याय मनोनीत मंडलाध्यक्ष,रोटेरियन राजेश जैन,रोटेरियन अलि बिरला,रोटेरियन बुरहानी रिज़वी,रोटेरियन अंकुर पाटोदी, रोटेरियन निलेश जैन ने अपनी उपस्थिति दर्ज की ।यह कार्यक्रम रोटेरियन निलेश जैन,राजेश जैन, अलि बिरला के निर्देशन में संपन्न हुआ ।
