बड़वानी /मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री ( शहर ) से प्राप्त जानकारी अनुसार आज अर्थात् 04 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक पर फीडर का मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा। उन्होने बताया कि इस दौरान शहर के आशाग्राम रोड़, नवलपुरा, संस्कृति नगर, भीलट मार्ग, वागरी मोहल्ला, खदान मोहल्ला, ब्रिज विहार, श्रीराम नगर, अमित नगर, सावंतपुरम, रूकमणी नगर, एकलव्य नगर, तिरूपति नगर, अभिनंदन नगर, न्यू बस स्टेण्ड, पुलिस थाना, सांची दूध डेयरी, अंजड़ रोड, वृंद्धावन कालोनी, बसंत बिहार, राजघाट रोड, कृषि उपज मण्डी, विद्या नगर, केशरी नगर तुलसी नगर, सिद्धेश्वर आयल मिल, न्यू बस स्टेण्ड, मारूति नगर, बालाजी रेसीडेंसी व आसपास के क्षेत्र में विद्युत सप्लाय बंद रहेगी।
