बडवानी  / महाविद्यालय मे आज दिनांक 29 10 2025 को मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर वीणा सत्य के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा माह के अंतर्गत एकदिवसीय वर्कशॉप साइबर क्राइम और साइबर सुरक्षा अभियान विषय पर आयोजित की गई।  एसपी ऑफिस के क्राइम ब्रांच के प्रभारी  श्री रितेश खत्री जी ने साइबर क्राइम और साइबर सुरक्षा पर अपना वक्तव्य देते हुए कहा की आज के समय में साइबर फ्रॉड, साइबर क्राइम ऑनलाइन फ्राड, ऑनलाइन गेम्स, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, ऑनलाइन एप्प, मालवायर अप्लीकेशन, एपीके अप्लीकेशन, पीपीटी अप्लीकेशन जीपीटी एपलीकेशन जैसे एप्प्स और अप्लीकेशन के मामले बढ़ते जा रहे हैं उसके बारे में विस्तृत रूप से बताया गया है और कहा की किसी के भी फर्जी कॉल और विडिओ कॉल पर मिलने वाली धमकी से घबराए नहीं और ना ही डरे  ऐसे किसी भी कॉल पर तत्काल सायबर सेल नंबर 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवाए और अपने दोस्तों, घर परिवार के सदस्यों और अपने अनुजो को भी सायबर क्राइम पर जागरूक करे ।

कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉक्टर वीणा सत्य ने कहा की सोशल मीडिया के सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी है जैसे चैट जीपीटी और ए आई टेक्नोलॉजी से आज किस प्रकार से दुनिया बदल रही है साधारण नागरिक को प्रलोभन देकर फसाया जाता है और तरह-तरह के फोटोग्राफ्स और तरह-तरह की आवाजें निकालकर भी साइबर फ्रॉड किए जाते हैं इनमें साधारण आदमी भी लालच और अज्ञानता के कारण साइबर ठगी में फंस जाता  है आजकल डिजिटल अरेस्ट जैसे भी ज्यादा हो रहे हैं इससे हमको डरना नहीं है उनसे सावधान और जागरूक रहना चाहिए।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ रविंद्र बर्डे ने कहा कि आजकल पूरी दुनिया सोशल नेटवर्किंग से जुड़ी हुई हैं उसमें सुरक्षा का अभाव है इसलिए कोई भी डिजिटल प्रक्रिया को अपनाते हुए हम सभी को सतर्क और जागरूक रहना चाहिए कई तरह के ऐप्स और एप्लीकेशंस जो हमारे मोबाइल्स के लिए और हमारे बैंक अकाउंट के लिए खतरनाक होते हैं ऐसी एप्लीकेशनों को हमारे मोबाइल के द्वारा डाउनलोड नहीं करना चाहिए इसके लिए खासकर विद्यार्थियों को जागरूक होना चाहिए और अपने घर परिवार अपने अनुज और सभी रिश्तेदारों को भी इस साइबर ठगी और फ्रॉड के बारे में बताना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन डॉ रविंद्र बरड़े ने किया और आभार डॉ बसंत निगवाल ने माना।

इस कार्यक्रम मे डॉ बसंत निगवाल डॉ अर्पिता पटेल डॉ आदित्य शुक्ल  प्रो रेवलसिंह खरत प्रो रितेश दासोंधी श्री दिनेश नरगावे श्री बलराम सोलंकी श्री लोकेश कोचे सहित सैकड़ो विधार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *