बडवानी / आज दिनांक 1 नवम्बर को विद्यालय परिसर में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस बड़े उत्साह एवं देशभक्ति के भाव से मनाया गया। इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का मुख्य आकर्षण भव्य रंगोली रही जिसे विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा बनाई गईं । इस रंगोली निर्माण में अर्पिता चौहान, आलिया मकरानी, शिविका जोगी, कृतिका धनगर,प्राची कुशवाह, कृष्णा भावसार, अथर्व राठौड़, वीरसिंह चौहान, केशव जोगी, सिद्धार्थ यादव, रूपाली सोनी, प्रीति जैन, सायली सूर्यवंशी, नम्रता दावदे, निकिता खंडेलवाल का विशेष सहयोग रहा ।
विद्यालय के प्राचार्य माधव खंडेलवाल ने विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश की गौरवशाली संस्कृति और एकता के संदेश को आत्मसात करने की प्रेरणा दी तथा विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के सहयोग से हुआ। इस अवसर पर पूरा विद्यालय देशभक्ति और प्रदेश गौरव के रंगों में रंगा दिखाई दिया।
