बड़वानी /  उच्च शिक्षा विभाग एवं ओएसिस मिसाल संस्थान के निर्देशानुसार, प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में आयोजित प्रशिक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रंजना चौहान के द्वारा ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया। ओरिएंटेशन सत्र के दौरान बताया गया कि इस वर्कशॉप से उन्हें स्वयं से गहराई से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि  विद्यार्थी मनांकन’ (Self Evaluation) के माध्यम से खुद से ईमानदारी से प्रश्न पूछना — मैं क्या कर रही हूँ, क्यों कर रही हूँ, और क्या यह मेरे लिए सही है? इससे सोचने का दृष्टिकोण बदलेगा और हर दिन खुद का मूल्यांकन कर बेहतर इंसान बनने की दिशा में आगे बढ़ने लगेगे ।” “इस वर्कशॉप की ‘Visualization’ तकनीक से विद्यार्थी अपने सपनों को स्पष्ट देखने और उन्हें साकार करने का आत्मविश्वास बढ़ाएंगे। इस अवसर पर रासेयो छात्र कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रणजीत सिंह मेवाडे ने विद्यार्थियों को मिसाल कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बताई ।मिसाल बन कर किस प्रकार समाज का मार्ग दर्शन कर सकते हैं। इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों में चरित्र निर्माण, आत्म-विश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करने में सहायक होते हैं। विद्यार्थियों इस ओरिएंटेशन सत्र से प्रेरित होकर “मिसाल” बनने की दिशा में आत्म-विकास और व्यक्तित्व निर्माण का संकल्प लिया।_

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *