बड़वानी / थाना बड़वानी पुलिस ने हाल ही में हुई वेगनार चोरी की घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी में संलिप्त आरोपी विशाल पिता पुनमचंद माली उम्र 23 वर्ष निवासी माली मोहल्ला बडवानी को गिरफ्तार किया। आरोंपी से पूछताछ कर उसकी निशादेही चोरी गई सफेद रंग की वेगेनार कार क्रमांक MP09-AF-2757 किमती 5 लाख 50 हजार रुपये की जप्त की गई।
घटना का खुलासाः- दिनाँक 08/11/2025 को फऱियादी कैलाश पिता हिरालाल काग उम्र 33 वर्ष निवासी साईनाथ कालोनी बडवानी द्वारा थाना आकर रिपोर्ट किया कि मेनै मेरी सफेद रंग की वेगेनार कार क्रमांक MP09-AF-2757 को घर के सामने खडा किया था,कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है, फरियादी की रिपोर्ट तत्काल अपराध क्रमाँक 805/2025 धारा 305(2) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबध्द किया गया। प्रकऱण की गम्भींरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जिला बडवानी श्री जगदीश डावर के दिशा निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर व एसडीओपी अनुभाग बडवानी दिनेशसिंह चौहान के मार्गदर्शन में निरीक्षक दिनेश सिहं कुशवाह व्दारा मामले का बारिकी से अनुसंधान कर चोरी गयी वेगनार कार एवं अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु थाने से विशेष टीम गठित की गई, गठित टीम व्दारा त्वरित कार्यावाही करतें हेतु प्रभारी मुखबीर तंत्र मामुर किये एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर आरोपी विशाल पिता पुनमचंद माली उम्र 23 वर्ष निवासी माली मोहल्ला बडवानी को गिरप्तार किया गया ,जिसकी निशादेही से चोरी गई सफेद रंग की वेगेनार कार क्रमांक MP09-AF-2757 किमती 5 लाख 50 हजार रुपये की जप्त की गई।
