बड़वानी  / प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेविका वैष्णवी रमेश वर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल (मध्यप्रदेश–छत्तीसगढ़) द्वारा आयोजित मध्य क्षेत्र  के एन.एस.एस. के स्वयं सेवकों  ने पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में मध्यप्रदेश का नेतृत्व किया। यह प्रशिक्षण शिविर 05 नवम्बर से 14 नवम्बर 2025 तक आई.टी.एम. विश्वविद्यालय, ग्वालियर (मध्यप्रदेश) में आयोजित किया गया। यह शिविर आगामी 26 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली कर्तव्य परेड हेतु स्वयंसेवकों के चयन और प्रशिक्षण की महत्वपूर्ण प्रक्रिया का हिस्सा है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य एवं रासेयो जिला संगठक डॉ. आर.एस. मुजाल्दा एवं NSS कार्यक्रम अधिकारीयो ने वैष्णवी की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रंजना चौहान ने बताया कि वैष्णवी वर्मा ने महाविद्यालय स्तर, जिला स्तर, संभाग स्तर तथा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर से चयनित होकर अंततः प्रदेश की ओर से नेतृत्व किया, जो महाविद्यालय के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण उपलब्धि है। छात्र कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रणजीत सिंह मेवाड़े ने बताया कि शिविर के अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों — परेड, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं लोककला कार्यक्रमों में वैष्णवी का प्रदर्शन अत्यंत उत्कृष्ट रहा। इसके अलावा वैष्णवी ने मालवा-निमाड़ का गणगौर नृत्य, भगोरिया नृत्य, मां नर्मदा के लोकगीत तथा एन.एस.एस. गीतों की प्रस्तुतियों के माध्यम से मध्यप्रदेश एवं अपने महाविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। डॉ. रंजना चौहान के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में वैष्णवी ने यह उपलब्धि अर्जित की है। बड़वानी जिले से  पहली बार छात्रा इकाई से वैष्णवी का चयन हुआ।स्वयंसेविका वैष्णवी वर्मा ने भी कहा कि यह सफलता उन्हें अपने कार्यक्रम अधिकारियों के सतत मार्गदर्शन और महाविद्यालय परिवार के प्रोत्साहन के कारण प्राप्त हुई है। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रकाश गढ़वाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजमल सिंह राव, डॉ. निर्मला मौर्य सहित सभी स्वयंसेवकों ने हर्ष व्यक्त कर वैष्णवी वर्मा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *