बड़वानी / भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मध्यप्रदेश की राज्य शाखा की नवगठित प्रबंध समिति और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण भोपाल में संपन्न हुआ। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी बड़वानी की नवीन कार्यकारिणी का गठन जिला कलेक्टर एवं एसडीएम के निर्देशन में अगस्त माह में संपन्न हुआ था । संतोष भावसार प्रदेश प्रतिनिधि एवं प्रबंध समिति सदस्य, सचिव रमेश पंवार, सभापति मनीष पुरोहित (हैंडलूम), उपसभापति लायंस के वॉयस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राम जाट, कोषाध्यक्ष ललित लाड़, एवं अन्य 11 सदस्य सर्वसम्मति ने निर्वाचित किए गए । भोपाल में आयोजित शपथ समारोह में महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल द्वारा पदाधिकारियों को ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और पारदर्शिता के उच्च मानदंड स्थापित करने का आव्हान किया । उन्होंने कहा कि दिन दृदुखियों, पीड़ित और वंचित लोगों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य है ।
रेडक्रॉस जैसी मानवीय संस्था से जुड़ना स्वयं में सेवाभाव, करुणा और संवेदनशीलता का पवित्र अवसर है। जिसे कर्म, ज्ञान और कौशल के माध्यम से सार्थक बनाया जाना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि रेडक्रॉस संगठन को नई दिशा, नई ऊर्जा और समाज के अंतिम व्यक्ति तक राहत और सहायता पहुंचाने की गति प्रदान करना सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का कर्तव्य है ।
उन्होंने जोर देकर कहा कि मानवीय मूल्यों, नैतिक आदर्शों और सेवा की भावना पर आधारित कार्य रेडक्रॉस की पहचान है । समाज के कमजोर वर्गों के लिए सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में समिति को प्रभावी और पारदर्शी प्रयास करने चाहिए । श्री पटेल ने समारोह में नवनियुक्त चेयरमैन डॉ. श्याम सिंह कुमरे, उपसभापति मनीष रावल और कोषाध्यक्ष दीपेश मेहता को शपथ दिलाई । इसके साथ ही संभागवार जिला प्रतिनिधियों को भी शपथ दिलवाई गई जिसमें बड़वानी जिला से संतोष भावसार को भी शपथ दिलवाई गई ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम के प्रारंभ में रेडक्रॉस के जनरल सेक्रेटरी रामेंद्र सिंह ने राज्यपाल का स्वागत तुलसी का पौधा भेंट कर किया। पूर्व चेयरमैन डॉ. गगन कोल्हे ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। आयुक्त लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. तरुण राठी ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया। राजभवन के सांदीपनी सभागृह में आयोजित इस गरिमामयी कार्यक्रम में राज्यपाल के अपर सचिव उमाशंकर भार्गव, रेडक्रॉस की प्रदेश शाखा के पदाधिकारी, समिति सदस्य एवं विभिन्न जिलों से पधारे प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित थे ।
