बड़वानी / प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य एवं जिला संगठन महोदय के निर्देशानुसार दिनांक 01 दिसंबर—विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा शपथ ग्रहण कर एक महत्वपूर्ण जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम मुख्य वक्ता डॉ. डाली परमार, सहायक प्राध्यापक वनस्पति विभाग, ने विद्यार्थियों को एड्स के प्रति वैज्ञानिक जानकारी, संक्रमण के प्रमुख कारण, तथा युवाओं में जागरूकता की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला। उन्होंने सुरक्षित व्यवहार, स्वास्थ्य-परीक्षण एवं समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने पर विशेष बल दिया। द्वितीय वक्ता डॉ. भूपेंद्र भार्गव ने अपने व्याख्यान में HIV/AIDS से जुड़ी सामाजिक चुनौतियों, रोकथाम, उपचार सुविधाओं तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। तृतीय वक्ता एनसीसी लेफ्टिनेंट डॉ. सपना गोयल ने विश्व एड्स दिवस मनाने के उद्देश्यों पर विस्तार से व्याख्या कर नियमित स्वास्थ्य परीक्षक, सतर्कता और सुरक्षित व्यवहार अपनाकर इस संक्रमण को पूरी तरह रोक जा सकता हैं और कहा कि सभी स्वयंसेवक को बताया कि जागरूकता ही एड्स से बचाव का सबसे सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रणजीत सिंह मेवाड़े ने विद्यार्थियों को एचआईवी की रोकथाम के उपाय, सुरक्षित जीवन शैली, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एवं समुदाय-स्तर पर जनजागरूकता बढ़ाने के लिए NSS स्वयंसेवकों की भूमिका के बारे में महत्वपूर्ण बिंदु बताए। अंत में कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निर्मला मौर्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजमल सिंह राव, डॉ. रंजना चौहान, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं NSS स्वयंसेवकों सहित लगभग 215 विद्यार्थी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे व कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में स्वास्थ्य जागरूकता, सामाजिक उत्तरदायित्व तथा एड्स के प्रति सही वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
