बड़वानी /सीएम हेल्प लाईन पर दर्ज प्रकरणों का नियमित निराकरण कर, उनके जवाब निर्धारित प्रक्रिया से आनलाईन फीड किया जाये। जिससे लगातार आवेदन आने के पश्चात् भी जिला रेंकिंग में उपर बना रहे। जिन विभागों में लंबित प्रकरणों की संख्या दहाई अंको में है। उन विभागों के जिला अधिकारियों को ओर मेहनत करने की आवश्यकता है।
कलेक्टर अमित तोमर ने सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान सीएम हेल्प लाईन पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा के दौरान उक्त निर्देश समस्त जिला अधिकारियों को दिये। बैठक के दौरान कलेक्टर ने 100 दिन से अधिक के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों को विशेष हिदायत दिया कि इन आवेदनों एवं एल-3, एल-4 पर लंबित प्रकरणों का निराकरण उच्च स्तर पर तर्क संगत जवाब भेजकर निराकरण कराया जाये। जिससे जिला हमेशा टाप रेंकिंग पर बना रहे।
जनमित्र शिविर के नोडल होंगे एसडीएम
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री तोमर ने उपस्थित समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लगने वाले ‘‘जनमित्र शिविरों‘‘ के वे नोडल अधिकारी होंगे। इसलिए वे अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे कि शिविर में समस्त अधिकारी उपस्थित होकर प्राप्त आवेदनों का निराकरण तत्काल एवं सकारामत्क तरीके से करे। अगर कोई अधिकारी शिविर से अनुपस्थित रहता है या आवेदनों का निराकरण सकारात्मक तरीके से नही करता, तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही प्रस्तावित करेंगे।
मण्डियों में लगाई जाये पंजीकृत व्यापारियों की सूची
समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र की मण्डी में पंजीकृत व्यापारियों की सूची बोर्ड पर लगवायेंगे और पंजीकृत व्यापारियों को पहचान पत्र भी देंगे। जिससे अपनी उपज बेचने हेतु आये किसान के साथ किसी प्रकार की धोखेबाजी न होने पाये। उसकी उपज पंजीकृत किसान ही खरीद पाये। अगर कही पर कोई अपंजीकृत व्यापारी उपज क्रय करने हेतु बोली लगाता है, तो उसके विरूद्ध तत्काल कठोर कार्यवाही की जाये। इसलिए पंजीकृत व्यापारियों के लिए भी अनिवार्य किया जाये कि वे पहचान पत्र को पहनकर ही बोली प्रक्रिया में भाग लेंगे। जिससे मण्डी में खरीदी की प्रक्रिया पारदर्शिता एवं नियमानुसार संचालित होती रहे।
किसान मित्र एवं किसान दीदी के माध्यम से करवाया जाये पंजीयन
सरकार ने ज्वार एवं बाजरा खरीदने की पंजीयन तिथि अब बढ़ाकर 6 नवंबर कर दी है। जिले में ज्वार एवं बाजरा लगाने वाले प्रत्येक किसान निर्धारित तिथि के पूर्व अपना पंजीयन करवा ले, इसके लिए किसानों को व्यक्तिगत जानकारी देने, उन्हे प्रोत्साहित करने के लिए ग्रामों में कार्यरत किसान मित्र, किसान दीदी को ओर सक्रिय किया जाये। किसान मित्र और किसान दीदी को सक्रिय करने में सहकारिता एवं कृषि विभाग मिलकर कार्य करेंगे। जिससे कोई भी पात्र किसान अज्ञानता एवं जानकारी के अभाव में अपना पंजीयन करवाने से वंचित न रहने पाये।
