बड़वानी / कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह के निर्देशानुसार आकांक्षी विकासखंड पाटी में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSN) को समावेशी शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु एक दिवसीय बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, श्री जे सी डामोर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा की गुणवत्ता और दिव्यांग छात्रों के सशक्तिकरण पर जोर दिया गया।

सहायक आयुक्त ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे CWSN छात्रों की दिव्यांगता को उनकी कमजोरी नहीं बल्कि उनकी शक्ति बनाकर अध्यापन कार्य कराएं। उन्होंने बच्चों को उनकी योग्यता अनुसार कार्य करने हेतु निरंतर प्रोत्साहित करने की बात कही।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती राजश्री पवार ने बताया कि  आकांक्षी विकासखंड के शिक्षा विभाग के सभी सूचकांकों को शत-प्रतिशत प्राप्त करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने ‘दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016’ के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों जैसे शारीरिक, दृष्टि, श्रवण और बहु-विकलांगता के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उनके कानूनी अधिकारों से अवगत कराया।

बीएसी श्री गजेंद्र अकोले द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं UDID कार्ड बनाने की प्रक्रिया की तकनीकी जानकारी दी गई। इस अवसर पर विकासखंड के ग्राम डोंगरगांव में पदस्थ दृष्टिबाधित शिक्षक दंपत्ति श्री वर्दीचंद पाटीदार एवं श्रीमती सीमा पाटीदार को सम्मानित किया गया। यह दंपत्ति ब्रेल लिपि के माध्यम से सफलतापूर्वक अध्यापन कार्य करा रहे हैं। सहायक आयुक्त एवं बीईओ द्वारा उन्हें प्रशिक्षण मॉड्यूल पुस्तिका भेंट कर उनके जज्बे की सराहना की गई।

प्रशिक्षण में विकासखंड के समस्त प्राचार्य, जनशिक्षक सहित 92 माध्यमिक शालाओं और 349 प्राथमिक शालाओं के कुल 580 शिक्षक उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *