बड़वानी / दिनांक 22 दिसंबर को राजकुमार खंडेलवाल हा.से. स्कूल में राष्ट्रीय गणित दिवस हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। यह दिवस महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि एवं तार्किक सोच को विकसित करना रहा।
गणित के शिक्षक दीपिका गुप्ता एवं शाहरुख शेख ने रामानुजन के जीवन, उनके योगदान तथा गणित के महत्व पर प्रकाश डाला।
विद्यालय के प्राचार्य श्री माधव खंडेलवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गणित केवल अंकों का विषय नहीं, बल्कि जीवन को सरल और व्यवस्थित बनाने का माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों को गणित को रुचि के साथ सीखने के लिए प्रेरित किया।
