बड़वानी / देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के मार्गदर्शन एवं बड़वानी सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल के नेतृत्व में आयोजित सांसद खेल महोत्सव–2025 का भव्य समापन समारोह आज आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशताब्दी वर्ष को समर्पित सेवा–सुशासन दिवस के अवसर पर किया जा रहा है।
समापन समारोह का आयोजन अयोध्या धाम, फुटबॉल मैदान, बड़वानी में प्रातः 09:00 बजे से प्रारंभ होगा।
इस अवसर पर सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, अनुशासन एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के साथ-साथ “फिट युवा – विकसित भारत” के संकल्प को सशक्त करता है। कार्यक्रम के दौरान प्रातः 11:00 बजे प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का प्रेरणादायी वर्चुअल संबोधन प्रसारित किया जाएगा। इसके पश्चात सांसद खेल महोत्सव–2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता खिलाड़ियों को प्रतिभा सम्मान-पत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
सांसद श्री पटेल ने सभी खेल प्रेमियों, युवाओं एवं संसदीय क्षेत्र के नागरिकों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।
