बड़वानी / ऑपरेशन मुस्कान अभियान के अंतर्गत बड़वानी पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। थाना बड़वानी पुलिस द्वारा अपहृता नाबालिग बालिका को जिला देवास के ग्राम देवली, थाना टोक क्षेत्र से सुरक्षित दस्तयाब कर प्रकरण में संलिप्त बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया।
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर एवं एसडीओपी श्री दिनेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में दस्तयाबी विशेष अभियान के तहत की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण
फरियादिया निवासी तडवी मोहल्ला, ग्राम तलुन द्वारा दिनांक 18.12.2025 को थाना बड़वानी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी 15 वर्ष 11 माह की नाबालिग बालिका दिनांक 17.12.2025 को रात्रि लगभग 09:00 बजे भोजन कर घर से बाहर निकली थी, जो वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा काफी तलाश करने पर भी बालिका का कोई पता नहीं चला। आशंका व्यक्त की गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना बड़वानी पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 860/25, धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
पुलिस की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक श्री डावर द्वारा प्रकरण को उच्च प्राथमिकता पर लेते हुए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। थाना प्रभारी बड़वानी निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य, साइबर इनपुट, मुखबिर तंत्र एवं निरंतर प्रयासों के आधार पर दिनांक 25.12.2025 को अपहृता नाबालिग बालिका को जिला देवास के ग्राम देवली, थाना टोक क्षेत्र से सुरक्षित ढूंढ कर दस्तयाब किया गया।
दस्तयाबी के पश्चात प्रकरण में धारा 87, 64(1), 64(2)(एम), 65(1), 127(3) बीएनएस एवं 5(एल)/6 पॉक्सो अधिनियम की धाराएं जोड़ी गईं तथा बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया। अपहृता बालिका को विधिवत कार्यवाही उपरांत सुरक्षित रूप से परिजनों के सुपुर्द किया गया।
बालिका के परिजनों द्वारा बड़वानी पुलिस की त्वरित, संवेदनशील एवं प्रभावी कार्यवाही की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया। बाल अपचारी को माननीय बाल न्यायालय बड़वानी में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से माननीय न्यायालय के आदेशानुसार उसे बाल सुधारगृह झाबुआ भेजा गया।
इस संपूर्ण कार्यवाही में — विशेष भूमिका
निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह, थाना प्रभारी बड़वानी
उप निरीक्षक रवि ठाकुर
उप निरीक्षक शिला सोलंकी
प्रधान आरक्षक 229 जगजोधसिंह चौहान
प्रधान आरक्षक 29 दीपक डोडियार
प्रधान आरक्षक 523 संजय भयडिया
महिला आरक्षक कंकु चौहान
साइबर सेल से प्रधान आरक्षक योगेश पाटिल
आरक्षक मडिया डावर
का सराहनीय भूमिका रही है।
