बड़वानी /  सीएमएचओ डॉ सुरेखा जमरे और डॉ अनिता सिंगारे के मार्गदर्शन में लगे नेत्र शिविर में बड़वानी जिले के ग्रामीण इलाकों के साथ साथ खरगोन व आलिराजपुर जिले से 68 नेत्र मरीज़ अपनी आंखों की जॉच कराने आए थे।

लायन महेश जोशी ने कहा कि शिविर में  कुल 68 मरीजों का नेत्र परीक्षण कैम्प कोऑर्डिनेटर रविन्द्र टेकाम और डॉ ऋषिकेश ने किया। सिस्टर कविता मंडलोई ने ब्लड प्रेशर और मनोज भगोरे ने ब्लड शुगर की जांच की। वार्ड बाय सुधीर सोनाने ओर धर्मेंद्र बिल्लौरे ने शिविर की व्यवस्था सम्भाली।

लायन महेश चन्द्र शर्मा ने  बताया कि परीक्षण के पश्चात् 14 मरीज में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए।3 मरीजों का ब्लड प्रेशर अधिक होने से लैंस प्रत्यारोपण नहीं किया जा सकता था। अतः 11 मरीजों को लैंस प्रत्यारोपण हेतु बस द्वारा इंदौर भेजे गये। शिविर में 10 मरीज को चश्मे के नंबर निकाल कर दिये गये। 2 मरीज में नाखूना की समस्या होने से उन्हें भी ऑपरेशन हेतु इंदौर भेजा गया। लायन महेश जोशी के अमेरिका से आए सुपुत्र यश जोशी और पुत्रवधू सौ. का. अंजलि जोशी के सहयोग से मरीजों और उनके परिजनों को निःशुल्क भोजन कराया।

इस नेत्र शिविर में डीडी पीएम अनिल राठोड़ का विषेश सहयोग प्राप्त हुआ। अतः लायन के टी मंडलोई ने जिला अस्पताल बड़वानी के स्टाफ के साथ साथ अनिल राठोड़ का बहुत बहुत आभार माना। आगामी नेत्र परीक्षण शिविर दिंनांक 5 जनवरी सोमवार को पुनः आयोजित होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *