बडवानी / प्रति वर्ष अनुसार नर्मदा जयंती समारोह मनाने हेतु बुधवार रात्रि को सकल हिन्दू समाज की बैठक यादव समाज धर्मशाला में संपन्न हुई।
बैठक में नर्मदा सेवा ट्रस्ट की गतिविधियों की जानकारी अध्यक्ष संजय पुरोहित ने प्रस्तुत की, तथा नर्मदा जन्मोत्सव मनाने हेतु एक आयोजन समिति गठन का प्रस्ताव रखा,जिसमें सर्व सम्मति से अध्यक्ष श्याम गुप्ता,सचिव अनिल जोशी,सह सचिव राकेश सिंह जाधव,भूपेंद्र जाधव,कोषाध्यक्ष राकेश यादव कनक सिंह दरबार, उपाध्यक्ष सर्व श्री गुरमीत सिंह गांधी,संजय गुप्ता,सचिन पुरोहित बंटी,जगदीश मुकाती बा,मिथुन यादव,आनंद कुमरावत नींबू,अश्विन पुरोहित पप्पू, मनोनीत किए गए।
24 जनवरी को शाम को सुंदर कांड सिद्धनाथ रामायण मंडल द्वारा प्रस्तुति होगी।
25 जनवरी नर्मदा जयंती की सुबह मां नर्मदा का पूजन एवं दुग्ध अभिषेक के पश्चात 1000 मीटर की चुनरी श्री तुलसीराम जी यादव बिदारी परिवार तथा विद्या भूषण शुक्ला परिवार द्वारा अर्पित की जाएगी।
दोपहर में संतो के स्वागत,अभिनंदन पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन समिति द्वारा नर्मदा आश्रय स्थल पुराने पानी फिल्टर प्लांट राजघाट रोड पर दानदाताओं के सहयोग से किया जाएगा। नर्मदा भक्तों के आने जाने हेतु वाहनों की व्यस्था भी नर्मदा सेवा ट्रस्ट राजघाट द्वारा की जाएगी। समिति के प्रवक्ता ईश्वर यादव,आदित्य शर्मा एवं सचिन शर्मा पार्षद ने नर्मदा भक्तों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर मां नर्मदा की प्रसादी प्राप्त कर सहयोग करे।। वाहनों की पार्किंग व्यस्था के लिए NVDA रेस्ट हाउस के पास व्यस्था रहेगी।
राजघाट रोड पर ईट भट्टो के मालिकों से भी अनुरोध किया गया कि वे रोड साइड से मिट्टी और कच्ची इट आदि सामग्री अपने जमीन की सीमा में कर ले ताकि नर्मदा भक्तों को कोई परेशानी न हो।।सभी उपस्थित भक्तों का आभार राजेंद्र पांडे,महेंद्र सोलंकी द्वारा व्यक्त किया गया।।
