बड़वानी / कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने ग्राम पंचायत बड़गाँव में ‘रात्रि चौपाल’ चर्चा के दौरान कहा कि ” क्षेत्र के विकास के लिए विभागों की सक्रियता के साथ-साथ सामाजिक चेतना भी आवश्यक है।” उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं की सफलता केवल सरकारी तंत्र पर निर्भर नहीं करती, बल्कि इसके लिए नागरिकों का जागरूक होना और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एकजुट होना भी आवश्यक है। इस दौरान कलेक्टर ने शासन की जनकल्याणकारी योजना के संबंध में भी ग्रामीणजनों को जानकारी दी और योजनाओं का फीडबैक भी लिया।
रात्रि चौपाल में ग्रामीणजनों ने शिक्षा, पशुपालन,कृषि, खेल मैदान,ग्रामीण स्वच्छता,शराबबंदी जैसी समस्याओं से जुड़े मुद्दे को कलेक्टर के समक्ष रखा। श्रीमती सिंह ने सभी की समस्याओं को गंभीरता से सुना और रात्रि चौपाल में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन समस्याओं का निराकरण समय-सीमा के भीतर करें।
ज़िला प्रशासन द्वारा ग्रामीणजनों की समस्याओं के निराकरण हेतु किए जा रहे प्रयासो की ग्रामीणों ने सराहना की। रात्रि चौपाल के दौरान जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
